कई बार हमें फोटो को खींचकर गैलरी से चुनकर उसे PDF बनाकर किसी को भेजना होता है। यह काम हालांकि बहुत ही आसान है, लेकिन तकनीक की कम समझ रखने वालों के लिए उतना ही मुश्किल लग सकता है।
गैलरी से किसी भी फोटो को PDF बनाना बहुत ही आसान है। यह काम आप एक मिनट से भी कम समय में कर सकते हैं। अगर आपको भी नहीं पता कि Gallery से PDF कैसे बनाएं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
इस लेख में मैंने Gallery से PDF कैसे बनाएं, स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताया है, जिसे फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से गैलरी से किसी भी फोटो को PDF बना सकते हैं।
Gallery से PDF कैसे बनाएं
Document Scanner मोबाइल ऐप की मदद से आप अपनी गैलरी में मौजूद किसी भी फोटो को PDF बना सकते हैं और उसे आसानी से शेयर कर सकते हैं। नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो करके Document Scanner ऐप की मदद से गैलरी से PDF बना सकते हैं।
स्टेप 1. गूगल प्ले स्टोर से Document Scanner ऐप डाउनलोड करें।

स्टेप 2. ऐप को ओपन करें।

स्टेप 3. प्लस (+) आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. Import from gallery पर क्लिक करें।

स्टेप 5. ALLOW MEDIA PERMISSION पर क्लिक करें।

स्टेप 6. Allow All पर क्लिक करें।

स्टेप 7. फोटो सेलेक्ट करें और Import पर क्लिक करें।

स्टेप 8. नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 9. सही चिन्ह पर क्लिक करें।

स्टेप 10. Save पर क्लिक करें।

स्टेप 11. Save to My Document पर क्लिक करें।

स्टेप 12. USE THIS FOLDER पर क्लिक करें।

स्टेप 13. ALLOW पर क्लिक करें।

स्टेप 14. आपके फोन में PDF Save हो जाएगा।

PDF फाइल को देखने के लिए फाइल मैनेजर में जाकर document फोल्डर ओपन करके PDF फाइल को देख सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि अब आपको Gallery से PDF कैसे बनाएं, मालूम हो गया होगा। यदि आपको फिर भी गैलरी से PDF बनाने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से मुझे बता सकते हैं मैं आपको जल्द से जल्द मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।